Trending

श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम मे स्वामी सम्बोध प्रकाश जी महाराज की आठवीं बरसी पर संत भंडारे का आयोजन हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में परम पूज्य स्वामी सम्बोध प्रकाश जी महाराज की आठवीं बरसी के अवसर पर विशाल मंडली संत भंडारे के साथ-साथ गरीब नारायण के लिए भंडारे की व्यवस्था तथा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी मुक्तेश्वरानन्द महाराज ने कहा संत महापुरुषों की पावन संगत एवं धर्म कर्म मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है इस अवसर पर पंडित श्री दीपक पोखरिया जी ने कहा बड़े भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिन्हें गुरु की शरण प्राप्त होती है इस पृथ्वी लोक पर गुरुदेव साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हम भक्तजनों के मार्गदर्शन हेतु अवतरित होते हैं इस पृथ्वी लोक पर कल्याण का मार्ग दान और सत्यकर्म ही है जो धर्म कर्म के मार्ग पर चलते हैं वह भवसागर पार हो जाते हैं उनका लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं ट्रस्टी श्री सुरेंद्र दुआ सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button