श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से मनुष्य के जन्मो जन्म के पुण्यो का उदय हो जाता है कथा व्यास कृष्ण मेधा दास हरिद्वार

श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से मनुष्य के जन्मो जन्म के पुण्यो का उदय हो जाता है कथा व्यास कृष्ण मेधा दास हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) 21 अगस्त 2025 श्री नवल किशोर आश्रम हरिपुर कला गली नंबर 5 में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कथा व्यास श्री कृष्ण मेघा दास ने कहा श्रीमद् भागवत कथा को सुनने मात्र से मनुष्य के जन्मो जन्म के पुण्यों का उदय हो जाता है उसके भाग्य के सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं इस पावन कथा का लगातार एक सप्ताह तक श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं आज महाभारत के युद्ध के समय भीष्म पितामाह को युक्ति से मुक्ति कैसे मिली दृष्टांत सुनाया इस अवसर पर बोलते हुए श्री लिंबाणी बापू ने कहा ईश्वर की महिमा का गुणगान मनुष्य जीवन की सार्थकता का मार्ग है ईश्वर भजन ही कल्याण की युक्ति है और यही मुक्ति का मार्ग इस अवसर पर छगन भाई पटेल प्रेम जी भाई पटेल पालमपुर गुजरात से कथा श्रवण करने हेतु पधारे हुए हैं

Related Articles

Back to top button