Trending

12 नंबर ठोकर ब्रह्मलीन बाल योगी श्री महंत विनोद गिरी जी की तपस्थली जो पूर्ण रूप से सरकारी जमीन है विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष के माध्यम से बजरंगी ठेकेदार के द्वारा अवैध निर्माण अधिकारी, नेता व बड़े संत मिलकर गंगा घाट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं

 श्री अमीर गिरी धाम हरिपुर की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ राधा गिरी महाराज ने कहा विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार का भू माफियाओं ने स्वरूप बदल कर रख दिया है आये दिन अवैध कब्जे सरकारी जमीन संपत्तियों की बंदरबांट भू माफिया नेता और बड़े संत अधिकारियों के साथ साँठ गांठ करके आम जनमानस का जीना तो दुर्भर कर ही रहे हैं सरकारी जमीन जो की 12 नंबर ठोकर से लेकर पावन धाम के सामने तक गंगा के किनारे टीले के नीचे खरबो रुपए की बेस कीमती जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं

ब्रह्म निवास दक्षिण भाग घाट बनाने के नाम पर सैकड़ो हरे पेड़ काट दिए गए कोई भी वन विभाग का अधिकारी जाँच तक नहीं करता है और सब जमीन की बंदर बांट कर डाली इसमें ब्रह्म निवास दक्षिण भाग ने सबसे बड़ा उधारण कारनामा करके दिखाया है आये दिन सरकारी संपत्तियों को सिंचाई विभाग के अधिकारी इसी प्रकार गंगा माँ को लुटवा रहे है आम जनमानस भू माफिया गर्द लोगों से तथा उनके साथ साठ गांठ करने वाले अधिकारियों नेताओं और बड़े संतो की लालसा का शिकार हो रहे हैं किसी आश्रम पर कब्ज़ा हो रहा है तो किसी आश्रम को तोड़कर मॉल शॉपिंग सेंटर होटल धर्मशाला लाज आदि बनाये जा रहे हैं इन धन के भूखे लोगों ने अपनी लालसाओं के चलते भगवान के मंदिर मठ आश्रम तक को नहीं छोड़ा सरकारी संपत्तियों तो दूर की बात आम जनमानस भी इन भू माफिया गुंडे तथा अराजक तत्व का शिकार हो रहे हैं महामंडलेश्वर डॉ राधा गिरी जी महाराज ने कहा इन भू माफिया गर्द लोगों से सरकार आम जनमानस की संपत्तियों की रक्षा करें तथा सरकारी संपत्तियों से उनके अवैध कब्जे हटाये जाये 12 नंबर ठोकर जोकी ब्रह्म निवास दक्षिणी द्वारा घाट की आड़ में अनधिकृत निर्माण तथा अनाधिकृत कब्जा करने की साजिश हो रही है उसे पूरी तरह मुक्त कराया जाये इस प्रकार के माफिया गर्द लोग जब किसी संपत्ति पर अनधिकृत निर्माण या कब्जा करना होता है तो सरकार के आल्हा मंत्री या उससे भी ऊपर के लोगों को कार्यक्रम के नाम पर बुलाते हैं और सरकारी संपत्तियों पर अवैध निर्माण करा कर श्री गणेश करा देते हैं यह प्रकरण काफी लंबे समय से चला आ रहा है सरकार में बैठे लोग सरकारी संपत्तियों को जमीनों को लुटवा रहे हैं और कुछ आम जनमानस के घर जमीन तरह-तरह के फर्जी साक्ष्य तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री कराकर लूट रहे हैं इन भू माफियाओं ने उत्तराखंड में आम जनमानस का सुख चैन लूट लिया है उत्तराखंड सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी को इस प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच बैठक सरकार में बैठे भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ भू माफिया गर्द लोगों की संपत्तियां जप्त कर उन्हें गुंडा एक्ट में निरूद्ध कर उत्तराखंड से बेदखल कर देना चाहिए साथ ही कई कई हजार करोड रुपए की अवैध संपत्तियों अर्जित करने वाले नेताओं अधिकारियों मंत्रियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए तथा धार्मिक संपत्तियों को टारगेट बनाकर लूट रहे भू माफियाओं पर गैंगस्टर लगानी चाहिए और उनकी संपत्तियों को सरकार में मर्ज कर देना चाहिए

Related Articles

Back to top button