ग्राम पंचायत भुकक्नपुर के परिवार रजिस्टर में जीवित व्यक्ति को मृत दिखाया हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) विकासखंड लक्सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुकक्नपुर की ग्राम पंचायत से ली गई परिवार रजिस्टर की नकल में एक अजीब कहानी निकलकर सामने आई नकल में जीवित व्यक्ति ठाकुर सिंह को 25 जून को मृत्यु होना दिखाकर मृत दिखा रखा है इस अजीब कहानी ने जीवित व्यक्ति ठाकुर सिंह के जीवन में भूचाल लाकर रख दिया है अब उन्हें कभी प्रधान के पास जाकर तो कभी पटवारी के पास जाकर तो कभी किसी अधिकारी के पास जाकर तो कभी किसी नेता के पास जाकर यह कहना पड़ रहा है कि मैं जीवित हूं लेकिन मेरा नाम मृत की सूची में अंकित कर मुझे मृत दिखा दिया है इसे ठीक करो किंतु जीवित व्यक्ति को दर-बदर की ठोकर खाकर अपने आप को जीवित सिद्ध करने के साक्ष्य जटाने पड़ रहे हैं ग्राम पंचायत का प्रधान सुशील कुमार यह तो लिखकर दे रहा है कि मैं इन्हें जानता हूं किंतु यह नहीं लिख रहा कि यह जीवित हैं मैं इसकी पुष्टि करता हूं और मैं इन्हें जानता हूं तो इन्हें जीवित कौन करेगा बार-बार कहने के बाद भी गलत अंकित किए गए रिकार्ड को ठीक नहीं किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button