हरिगिरि सन्यास आश्रम मे चल रहे पांच दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ महोत्सव का हुआ समापन समारोह हुआ संपन्न हरिद्वार

हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कनखल स्थित हरि गिरि सन्यास आश्रम में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुखभाग्भवेत् त।। इति सदुद्देश्य सिद्धि की कामना करते हुए स्वामी श्री हरि गिरि संन्यास आश्रम दक्ष मार्ग कनखल में 31अक्टूबर अक्षय नवमी सत्य युगारंभ तिथि -इसी तिथि को सत्ययुग आरंभ हुआ -को आरंभ किया गया जिसमें चतुर्विध तिलाज्यसमिद्चरु द्रव्य सहित ग्रहयाग तथा एकषष्ट्युत्तरशतधा विभाग पक्षाश्रयेण महारूद्र स्वाहाकार विधि से-219131, दो लाख उन्नीस हजार एक सौ इकत्तीस आहुति देकर आशुतोष उमारमण जगद्बीज ऊंकार स्वरूप पंचवक्त्र महारूद्र महामृत्युंजय दक्षेश्वर रामेश्वर श्री आंबेश्वर महादेव जी को अर्पण की गयी जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए आचार्य जी सहित 31घनपाठी वेदपाठी ब्राह्मणों में ने सहभाग किया,l महारुद्र यज्ञ का आचार्य टू राजस्थान प्रदेश के विद्वान आचार्य श्री पर फूल भाई देव जी तथा यज्ञ में रमेश भाई गौड भारत भूषण अप अचार्य भवन पनेरु सदस्य और नवीन पोखरियाल सहित मुख्य यजमान परमाध्यक्ष स्वामी श्री राजन भाई उपस्थित थे इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रबंधक राज भाई ने बताया की पतित पावन पांच दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान आयोजन बड़े ही भव्य दिव्य तरह से संपन्न हुआ


