सागर इतना गहरा है की प्रभु डूब में तो जाऊंगा अब तो आकर बहां पकड़ लो श्री कृष्णा संजय महाराज हरिद्वार

हरिद्वार 14 सितंबर 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) गाजीवाला आर्य नगर स्थित प्रसिद्ध मोहन गोकुलधाम में बह रही ज्ञान की सरिता पावन कथा श्रीमद् भागवत की पूर्णावर्ती के अवसर पर बोलते हुए कथा व्यास प्रातः स्मरणीय परम वंदनीय श्री कृष्णा संजय जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत महापुराण वह पावन कथा है जो देवी देवताओं खुद वेद व्यास जी के श्री मुख से इस पावन धरा हरिद्वार पर सुनाई गई है इस पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य के जीवन का उद्धार हो जाता है इस अवसर पर सुंदर भजन सुना कर सागर इतना गहरा है प्रभु डूब में तो जाऊंगा आकर मेरी बहां पकड़ लो सुन कर भक्तों को भक्ति रस में भाव विभोर कर दिया भक्त झूमने नाचे गाने लगे और भक्ति में इतने खो गये गाजीवाला आर्य नगर की पावन धरती भक्ति रस में डूब कर हरि भक्ति रस गुण की महिमा में डूबी नजर आयी देश के अनेकों प्रति से भक्त भक्ति रस पीने पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा गाजी वाला आर्य नगर में आये हुए थे



