मां माया देवी सभी भक्तों की पुकार सुन उन्हें मनोवांछित फल फल प्रदान करती है

हरिद्वार महंत भास्कर पुरी हरिद्वार प्रसिद्ध सिद्ध पीठ महामाया देवी मंदिर में वार्षिक कार्यक्रम तथा भंडारे के अवसर पर बोलते हुए महंत भास्कर पुरी महाराज ने कहा मां माया देवी के दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं जाता जो सच्चे मन से आता है माता उसकी झोलियां खुशियों से भर देती है महामंत्री महेश पुरी महाराज ने कहा माता जगत को सुख शांति समृद्धि प्रदान करती है महामंत्री शैलेंद्र गिरी महाराज ने कहा मां माया देवी भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती है महंत रतन गिरी महाराज ने कहा धर्म कर्म मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है महंत आकाश गिरी महाराज ने कहा संत महापुरुषों के पावन दर्शन तथा उनसे प्राप्त होने वाला ज्ञान हमें ईश्वर पथ प्रदर्शित करता है पुजारी दिवाकर पुरी ने कहा मां सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर भक्तों की झोलियां खुशियों से भर देती


