Trending
आवाहन अखड़े में बने तीन उपाध्यक्ष हरिद्वार

हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद )श्री पंच दश नाम आवाहन अखाडे की एक बैठक हुई। बैठक में अखाडे की नई बिल्डिंग का 2 अप्रैल 2026 को उद्घाटन किया जाना तय हुआ। इसके साथ की अखाड़े के आंतरिक विषयों पर भी चर्चा की गई। अखाड़े के महामंत्री श्री महंत सत्य गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन उपाध्यक्ष श्री महन्त सुन्दर पुरी 16 मढी, श्री महन्त जय विजय भारती 4 मढी व श्री महन्त अवधुत गिरी 14 मढी बनाए गए। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का स्वागत किया गया। महंत सत्यागिरी महाराज ने कहा कुंभ सनातन का महापर्व है कुंभ की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं





