कुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हरिद्वार

हरिद्वार कनखल बैरागी कैंप स्थित निर्मोही अखाड़े की छावनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास महाराज के संचालन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा करते हुए हरिद्वार में वर्ष 2027 में अर्द्ध कुंभ को कुंभ की तरह मनाने के निर्णय पर फिलहाल अखाड़े की महत्वपूर्ण बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई तथा इसके लिये पुनः बैठक आयोजित करने पर बैठक में सर्व सहमति बनी साथ ही सभी अखाड़ो से प्रतिनिधियों महंत श्री महंतो ने नासिक तथा उज्जैन में होने वाले कुंभ मेले के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चाये की इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कुंभ महापर्व विश्व भर के सनातन प्रेमियों का महापर्व है विश्व भर के भक्तों की आस्था का पर्व है इस पर इतनी सहजता से कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी इसलिये इस पर एक बार पुनः बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जायेगा अर्द्ध कुंभ मेले को कुंभ मेले की तरह मनाया जाये अथवा नहीं इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा यह हिंदुत्व तथा सनातन का महापर्व है इसलिये जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का कोई भी निर्णय संपूर्ण हिंदुत्व की भावनाओं को आहत कर सकता है चिंतन करना आवश्यक है निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कुंभ महापर्व देवत्व तथा आस्था से जुड़ा है इस पर गहनता से चर्चा किया जाना आवश्यक है जल्दबाजी में इस पर कोई निर्णय नहीं इसके लिये जल्द ही बैठक आहूत की जायेगी इस अवसर पर बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत श्री राघवेंद्र दास महाराज निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज दिगंबर आणि अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत वैष्णव दास महाराज महंत मोनी बाबा निर्वाणी आणि अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत मुरली दास महाराज खाकी अखाड़े के श्री महंत मोहनदास महाराज निर्मोही अखाड़े से श्री महंत राजेंद्र दास महाराज श्री महंत रघुवर दास महाराज आह्वान अखाड़े के महंत गोपाल गिरी महाराजअटल अखाड़े के प्रतिनिधि महंत के साथ साथ महंत बिहारी शरण महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत जयरामदास महाराज महंत हरेंद्र दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्ति तथा अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे


