Trending

जहां कुछ महीना पहले आम का सैकड़ो पेड़ों सहित हरा भरा बाग लहराया करता था कुछ महीनो में ही कालोनी काटी जा रही है हरिद्वार

हरिद्वार 28 अक्टूबर 2025 कांगड़ी शुरू होते ही रोड के किनारे पर जहां पर गेट बना हुआ है वहां कई सौ पेड़ों का आम का बाग कुछ महीना पहले तक लहराया करता था किंतु जमीन की बढ़ती कीमतों ने इंसान के अंदर पैसे की भूख इस कदर बढ़ा दी है कि इंसान पैसे के लियें सैकड़ो पेड़ों वाले हरे भरे बैग पर आरी चलवा कर रातों-रात अरबपति बन जाना चाहते हैं और व्यवस्था देखने वाले संबंधित विभागों के अधिकारी रातों-रात करोड़पति बनने के लियें इन कार्यों में अपनी संलिप्त करते हुए ऐसे कथित कार्यों से अनदेखी करते हुए मुंह फेर लेते हैं करवाई कभी होती ही नहीं अगर होती भी है तो सिर्फ कागजों में दिखावे के लियें हरे भरे पेड़ों पर आरी चालवने वाले हिंदुस्तान में व्याप्त भ्रष्टाचार का लाभ लेकर आनंद में घूम रहे हैं

Related Articles

Back to top button