Trending

बिल्केश्वर मंदिर के सामने तथा पीछे के इलाके में पेड़ों की जड़ों की मिट्टी कहां गई हरिद्वार 23 अक्टूबर 2025

हरिद्वार 23 अक्टूबर 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) बिल्केश्वर मंदिर के आसपास तथा सामने के इलाके में बहुत से पेड़ मिट्टी विहीन हो गए हैं उनकी जेड साफ दिखाई दे रही हैं मामूली सी आंधी इन सभी पेड़ों को धराशाही कर देगी पेड़ों की जड़े कैसे दिखाई दे रही हैं यह मिट्टी कहां गई किसी ने हटाई है या यह कुदरती करिश्मा है यह बात एक रहस्य बनी हुई है किंतु इस बीच स्थानीय वन बीट तथा राजाजी नेशनल पार्क तथा अन्य कर्मचारी व अधिकारी क्या कर रहे हैं जो इन पेड़ों की दुर्गति उन्हें दिखाई नहीं दे रही वन विभाग को मिटटी डलवा कर इनकी जेड ढकनी चाहिए तथा उनकी स्थिति मजबूत करनी चाहिए ताकि यह है खड़े हरे पेड़ गिर ना पाये क्या है इस षड्यंत्र कहें लापरवाही कहें या कुछ और कहें शब्द कोष में इसके लिये शब्द तो बहुत है किंतु?

Related Articles

Back to top button