जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री की गरिमा में उपस्थित के बीच संतों ने किया उद्घोष

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर और श्री आनंद भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र ‘छड़ी यात्रा’ का विधिवत शुभारंभ किया। नगाड़ा बजाकर इस यात्रा को ऐतिहासिक और धार्मिक संदेश के साथ सैकड़ों संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हरिद्वार से रवानगी दी गई।संतों ने किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री धामी के जूना अखाड़ा पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत कैलाश आनंद गिरी, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती और वरिष्ठ अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने भव्य स्वागत किया।पूजा-अर्चना के साथ ‘छड़ी’ उत्तराखंड भ्रमण पर
मुख्यमंत्री धामी ने माया देवी व आनंद भैरव मंदिर में विधिवत पूजा कर पवित्र छड़ी को उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थों की यात्रा के लिए रवाना किया। यह छड़ी दक्षेश्वर महादेव, मनसा देवी, श्री प्रेम गिरी धाम,
हरिहर आश्रम स्थित परदेश्वर महादेव सहित विभिन्न आश्रमों व मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद हर की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा व दुग्धाभिषेक कर 3 अक्टूबर को अन्य तीर्थों के लिए प्रस्थान करेगी।सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना के साथ यात्रा
संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “सनातन धर्म के संरक्षण, पलायन रोकने, ऊपेक्षित पौराणिक तीर्थों के जीर्णोद्धार और युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से यह यात्रा पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। इस तरह की सोच केवल हरी गिरी महाराज जैसे सच्चे संत ही रख सकते हैं।”पलायन रोकने और जागरूकता की पहल
श्रीमहंत हरी गिरी महाराज ने उत्तराखंड सरकार द्वारा इस यात्रा को राजकीय यात्रा घोषित करने के लिए
आभार जताया और कहा, “जब तक सीमांत क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा व यातायात की सुविधा नहीं होगी,
तब तक पलायन रुकेगा नहीं। यह पवित्र छड़ी यात्रा नागरिकों को जागरूक करने का भी माध्यम है।”संतों का आशीर्वाद, मुख्यमंत्री का सम्मान
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरी ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संतों की ओर से आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज और श्रीमहंत हरी गिरी महाराज ने शाल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भी संतों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।सैकड़ों संतों की उपस्थिति
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललित आनंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर परबोधानंद, महामंडलेश्वर महेश आनंद गिरी, महामंडलेश्वर दर्शन भारती, महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, सचिव श्रीमहंत ओम भारती, श्रीमहंत कंचन गिरी, श्रीमहंत महाकाल गिरी, श्रीमहंत आदित्य गिरी, स्थानीय विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित सैकड़ों साधु-संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।



