श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम में परम पूज्य श्री महादेवानन्द महाराज की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा तथा भंडारे का आयोजन हरिद्वार



हरिद्वार 29 सितंबर 2025 प्रसिद्ध श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम मे श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य महादेवानन्द सरस्वती महाराज की पुण्य पावन तिथि के अवसर पर एक विशाल संत समागम को संबोधित करते हुए श्री भोलानंद सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर परम वंदनीय प्रातः स्मरणीय श्री श्री 1008 स्वामी तेजसानन्द महाराज ने कहा गुरु का जीवन एक सूर्य के सामान होता है जो अपने तेज से जगत को कल्याण का मार्ग दिखाता है धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को इस मानव जीवन को सार्थक करने की युक्ति बताता है ऐसे सतगुरु देव के श्री चरणों में बारंबार प्रणाम इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्रीचिदविलासानन्द महाराज ने कहा संत महापुरुष कभी मरते नहीं वे अपने दिये गये ज्ञान के रूप में सदैव हम लोगों के बीच अमर रहते हैं संत महापुरुषों के जीवन का त्याग समाज के उत्थान और कल्याण के लिए होता है समाज को सही मार्ग दिखाने के लियें होता है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री ललितानन्द महाराज ने कहा संत का जीवन माता गंगा के जल के समान होता है जो अपने वचनों से मनुष्य का तन मन पावन करने के साथ-साथ उसके मानव जीवन को सार्थक कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए सचिव श्री महंत राजगिरी महाराज ने कहा संपूर्ण हिंदुस्तान में लगभग 100 से भी अधिक भोलानंद सन्यास आश्रम की शाखाये समाज कल्याण तथा उत्थान के लिए समर्पित है संत महापुरुष जगत कल्याण के लियें भक्तों की सुख सुविधा के लिए आश्रम बनाते हैं अन्यथा उनका जीवन तो टाट की एक कुटिया में आसानी से कट जाता है संत महापुरुषों द्वारा बनाये गये आश्रमो में विद्यालय तथा गुरुकुल प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा देकर उन्हें देश सेवा के लियें समर्पित करते हैं संत समाज का सच्चा पथ दर्शक होता है संत महापुरुषों का जीवन जगत कल्याण की भावना के लियें निहित होता है संत महापुरुषों की संगत में जाने से भक्तों का मानव जीवन सार्थक हो जाता है उन्हें इस मानव जीवन को सार्थक करने की युक्ति प्राप्त हो जाती है इस अवसर पर महंत देवानंद सरस्वती महाराज महंत कमलेश्वरानंद महाराज स्वामी गोपालानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे


