सतगुरु देव चंदन देव जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तों में सुख शांति समृद्धि के रूप में विद्यमान है हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला त्यागी गली स्थित श्री अवधूत चंदन देव आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन चंदन देव जी महाराज की पावन स्मृति में तथा आश्रम के श्री महंत परम पूज्य स्वामी नरसिंह देव जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री राम मुनि महाराज ने कहा सतगुरु देव का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है ईश्वर सतगुरु देव के रूप में हमारे मार्गदर्शन हेतु इस पृथ्वी लोक पर अवतरित होते हैं सतगुरु ही मेरे राम है सतगुरु ही घनश्याम सतगुरु के चरणों में देखो बसते चारों धाम सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर पार ब्रह्म के रूप में अवतरित होते हैं इस अवसर पर बोलते हुए ब्रह्म निवास आश्रम उत्तरी से पधारे स्वामी कृष्ण देव जी महाराज ने कहा सतगुरु वह पावन गंगा की धार है जिनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य तथा कृतार्थ हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुनहरी आश्रम स्वामी मुकेशानन्द महाराज ने कहा सतगुरु देव के श्री मुख से प्रवाहित होने वाली ज्ञान की गंगा में जो भक्त गोते लगा लेते हैं उनका मानव जीवन धन्य तथा कृतार्थ हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी उमेशानन्द महाराज ने कहा गुरुजनों के श्री मुख से प्रवाहित होने वाला ज्ञान सारस्वत सत्य है जो इस ज्ञान को ग्रहण करते हैं उनका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास महाराज ने कहा गुरुदेव धर्म कर्म के मार्ग से उंगली पड़कर हमें भवसागर पार करा देते इस अवसर पर महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज महंत स्वामी वीरेंद्र स्वरूप महाराज महंत कमलेश्वरानंद महाराज महंत हितेश दास महाराज महामंडलेश्वर अनंता नन्द महाराज महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज महंत रवि देव महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button