परम पूज्य गुरुदेव श्री नृसिंह दास महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी थे श्री महंत विष्णु दास महाराज हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )15 सितंबर 2025 को हरिद्वार के प्रसिद्ध आश्रम श्री गुरु राम सेवक उछाली निवास हिमालय डिपो वाली गली श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में परम पूज्य 1008 अनंत विभूषित प्रातः स्मरणीय श्री नृसिंह दास जी महाराज की पावन स्मृति में श्राद्ध पक्ष में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अनंत विभूषित परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति परम विद्वान श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी के रूप में हम लोगों के मार्गदर्शन हेतु विद्यमान होते हैं पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 अनंत विभूषित श्री नरसिंह दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनका दिया गया ज्ञान आज संपूर्ण विश्व में भक्तजनों के बीच सुख शांति एवं समृद्धि के रूप में स्थापित है तथा प्रवाहित हो रहा है जो भक्त अपने गुरुदेव की आराधना करते हैं उनका सदैव ही मंगल होता है गुरु बिना ज्ञान नहीं गुरु बिना कल्याण नहीं और गुरु बिना मुक्ति नहीं जो भक्त अपने गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उनका मानव जीवन सार्थक हो जाता है गुरुदेव के श्री मुख से बहने वाला ज्ञान गंगाजल के सामान पावन होता है जो हमारे मन मस्तिष्क से अज्ञानता का अंधकार दूर कर उसमें ज्ञान रूपी दीप का उदय कर देता है परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 नरसिंह दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे वे दिये गये ज्ञान के रूप में सदैव हमारे मन मस्तिष्क में बने रहेंगे गुरु ज्ञान के दाता होने के साथ-साथ धर्म-कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं इस अवसर पर श्री महंत प्रेम दास महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत जयरामदास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत बालक दास महाराज महंत हरिदास महाराज सहित अनेको महापुरुषों ने परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित प्रातः स्मरणीय 1008 श्री श्री नरसिंह दास जी महाराज को के पावन जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये