रोटरी हरद्वार* ने आज सिमेरा केयर प्रा. लि., सिडकुल, हरिद्वार के परिसर में एक *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* का आयोजन किया

* इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और समाजसेवा की इस पुनीत परंपरा में भागीदार बने। रक्त संग्रहण का सम्पूर्ण कार्य *माँ गंगे ब्लड सेंटर*, हरिद्वार की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया। चिकित्सकों और तकनीशियनों की देखरेख में सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया गया।

शिविर में 55 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रोटरी की तरफ़ से 2 महिला दानी को भी ऑनर किया । यह न केवल उनकी मानवता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि समाज में दूसरों के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण भी स्थापित करता है। रक्तदान से असंख्य जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है, और इस महादान से दानदाताओं को आत्मसंतोष एवं गर्व की अनुभूति होती है।

रोटरी हरद्वार ने इस आयोजन के लिए सिमेरा केयर प्रा. लि. के प्रबंधन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और माँ गंगे ब्लड सेंटर की पूरी टीम की सराहना की। क्लब के पदाधिकारियों ने यह संदेश दिया कि—

👉 *“रक्तदान – महादान”* केवल एक नारा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है।

👉 हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान कर इस मानवतावादी प्रयास का हिस्सा बनना चाहिए इस अवसर पर रोटरी हरद्वार के कई सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button