श्री सोऽहम आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव विवेकानन्द महाराज के पतित पावन सानिध्य में बही ज्ञान की सरिता हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद( भूपतवाला स्थित श्री सोऽहम आश्रम में प्रातः स्मरणीय अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री श्री स्वामी विवेकानन्द महाराज तथा प्रातः स्मरणीय परम विद्वान तपस्वी ज्ञान मूर्ति अनंत विभूषित महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी सत्यानन्द जी महाराज के परम कल्याणकारी सानिध्य में भक्तजनो श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया श्री सोहम आश्रम हरिद्वार की तपोभूमि में ज्ञान की सरिता का वह केंद्र है जहां से अक्सर ज्ञान की सरिताये बहती रहती हैं तथा हरिद्वार आने वाले भक्त जनों को अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करने का सौभाग्य परम वंदनीय गुरुजनों स्वामी विवेकानंद जी महाराज तथा परम वंदनीय स्वामी सत्यानन्द जी महाराज की पावन कृपा भक्तों पर बरसती रहती है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कल्याण देव महाराज ने कहा ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है और यह ज्ञान हमें सिर्फ गुरु चरणों से ही प्राप्त हो सकता है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा गुरु चरणों से होकर बहने वाली ज्ञान की सरिता मेजो भक्त गोते लगा लेते हैं उनका जीवन धन्य तथा कृतार्थ हो जाता है

