श्रवण नाथ नगर के वार्ड नंबर 11 में क्षेत्र वासियों द्वारा नाली बंद करने का मामला उलझा कुछ हद तक सुलझा हरिद्वार

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के भाटिया भवन क्षेत्र में पूर्व सभासदविमल दयानी वाली गली का नगर निगम द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदार से नवनिर्माण कराया गया था किंतु कुछ भवन स्वामियों ने अपने घर के आस-पास तथा बाहर की नालियां बंद करवा दी थी तथा उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला पानी बाहर मार्ग पर बह रहा था अमर राष्ट्र में समाचार लगने के बाद उन भवन स्वामियों ने जो नालियों के ऊपर सीमेंट तख्ते लगाकर बंद कर दिए थे अब कुछ ने निकासी मार्ग खोल दिए हैं जिससे पानी नाली में जा रहा है तथा समस्या कुछ हद तक निस्तारित हो गई इस समस्या में निर्माण एजेंसी ठेकेदारकी जो गलती दिखाई दे रही थी वह गलती निर्माण एजेंसी या ठेकेदार की नहीं भवन स्वामियों की थी जिन्होंने पानी निकासी मार्ग पर कुछ ने तख्ते लगवा कर बंद कर दिए थे तो कुछ ने नाली के निकासी मार्ग बंद कर दिए थे लेकिन अब एक दो के द्वारा तख्ते हटा दिए गए हैं और निकासी मार्ग कुछ खुल गया है जिसके चलते पानी नाली में जाना शुरू हो गया है अब जैसे पहले खुलेआम सड़क पर बह रहा था उस तरह से बहता दिख नहीं रहा किंतु अभी तक नाली की समस्या पूरी तरह सुलझी नहीं है कुछ लोगों ने जो अपने घर के बाहर की नली बंद करवा रखी हैं उन्हें नगर निगम को तत्काल खुलवा देना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार रास्ते सड़क पर खुलेआम पानी ना बहे तथा निर्माण एजेंसी अथवा ठेकेदार इसके लिए उत्तरदाई नहीं है इसके लिए उत्तरदाई है वह लोग जिन्होंने अपने घर के बाहर की नली बंद कर दी तथा अपना पानी खुलेआम सड़क पर बहाने के लिए छोड़ दिया था



