इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्हें में समाहित हो जाना है आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द महाराज हरिद्वार दक्षिण काली मंदिर चंडीघाट

इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्हें में समाहित हो जाना है आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द महाराज हरिद्वार दक्षिण काली मंदिर चंडीघाट में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री कैलाशानन्द जी महाराज कि पूरे श्रावण मास चली आ रही तपस्या आज पूर्ण हुई इस अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द जी महाराज ने कहा इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्हें में समाहित हो जाना है भगवान शिव ही जड़ है और भगवान शिव ही चैतन्य भगवान शिव ही आदि हैं और भगवान शिव ही अनादि है इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत कमलेश्वरानन्द महाराज स्वामी अरुण दास जी महाराज विनीत कथा व्यास ज्योतिर्मयानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे कार्यक्रम की विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ने कैमरामैन प्रवीण कश्यप के साथ की


