Trending

बैरागी कैंप कुंभ मेले की भूमि पर सिंचाई विभाग उत्तराखंड ने दिया पार्किंग का ठेका ट्रेवल्स व्यवसायियों में रोष हरिद्वार

हरिद्वार 7 अक्टूबर 2025 ओम पुल के सामने से बैरागी कैंप की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों और कुंभ मेले की भूमि पड़ी है इस भूमि पर उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने 50000 वर्ग मीटर भूमि पार्किंग के लिए ठेके पर आवंटित की है इसके बाद पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने वहां सड़क के बीचो-बीच बैरियर लगा दिया जिसे लेकर यहां के स्थानीय ट्रेवल्स व्यवसायियों में भारी रोष देखने के लिए मिला जहां पर बैरियर लगाया गया है वहां पर ट्रेवल्स व्यवसाय से जुड़े लोग विरोध करने हेतु उपस्थित थे उनका कहना है कि यह स्थानीय लोगों का उत्पीड़न है तथा मार्ग पर इस तरह से बीचों-बीच बैरियर लगाना आम जनमानस के हितों के साथ खिलवाड़ है क्योंकि यह मार्ग पूरे बैरागी कैंप के आश्रम मठ मंदिर तथा अन्य स्थानों को जाता है जो इस मार्ग से निकलेगा उससे 270 रुपए वसूले जाएंगे तथा यहां का आम जनमानस तथा नागरिक अपने वहांन यहां पर खड़े कर लिया करते थे अब उन्हें 270 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे जबकि यह कुंभ मेले की भूमि है और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से अभी तक अवमुक्त नहीं की गई है उसके बावजूद भी उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने इस पर ठेका दे डाला इस अवसर पर विरोध करने वालों में शक्ति सिंह सुरेश कंडवाल प्रीतम बिष्ट मुकेश गोयल राजीव अग्रवाल बंटी भाटिया रिंपल सुनील देवेंद्र यादव सागर चौधरी विजयंत आदित्य चौधरी सहित अनेक ट्रैवल्स ट्रैवल्स वेबसाइट से जुड़े लोग उपस्थित थे दूसरे पक्ष श्री धर्मपाल ठेकेदार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया की सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस निकल गया था उसके अनुरूप मैंने नियम तथा दस्तावेज पूर्ण करने के बाद ठेका लिया है ठेके की अवधि सिर्फ 9 महा है और जहां तक स्थानीय वाहनों तथा ट्रेवल्स व्यवसायियों के स्थानीय वाहनों का खड़े करने का मामला है उन्हें हमने रियायत देने के लिए बोला है उन्हें जो भी छूट दी जा सकती होगी वह मिलजुल कर आपस में ले दे लेंगे हम उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं

Related Articles

Back to top button