कनखल संयास रोड स्थित श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े में ब्रह्मलीन महंत उदयगिरि जी महाराज की पुण्य पावन तिथि भक्तजनों द्वारा बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी इस अवसर पर बोलते हुए महंत शिवम गिरी महाराज ने कहा संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाने से मनुष्य का मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर महंत सतीश गिरी महाराज ने कहा भगवान का भजन इस मानव जीवन की सार्थकता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत मंगत पुरी महाराज ने कहा जो भक्त गुरु की शरणागत हो जाते हैं उनका जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री दिगंबर ईश्वर गिरी महाराज ने कहा ज्ञान मनुष्य जीवन को सार्थक कर देता है और यह ज्ञान हमें गुरु जनों तथा संत महापुरुषों का सानिध्य करने से प्राप्त होता है इस अवसर पर भक्त मनीष व्यास श्री सुरेश पारीक सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया