यज्ञ अनुष्ठान आसपास के वातावरण से नकारात्मकता दूर करते हैं और ज्ञान का प्रकाश मनुष्य के भाग्य का उदय करता है महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज हरिद्वार

हरिद्वार सप्त सरोवर मार्ग स्थित प्रसिद्ध हनुमान गुफा में भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्याम दास महाराज ने कहा यज्ञ अनुष्ठान हमारे आसपास के वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर वहां नकारात्मक उर्जा उत्पन्न करते हैं और गुरुजनों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा मनुष्य के मस्तिष्क का विकास करने के साथ-साथ उसके भाग्य का उदय कर देती है माता के नवरात्रों का महापर्व चल रहा है देश में माता के महापर्व पर माता की कृपा जीवन सार्थकता के रूप में हमारे बीच बह रही है




