Trending

संसार होंडा, हरिद्वार द्वारा शाइन 100 रैली का सफल आयोजन

हरिद्वार, उत्तराखंड:
सिंहद्वार स्थित, हौंडा के अधिकृत शोरूम संसार होंडा, हरिद्वार द्वारा होंडा शाइन 100 के प्रचार एवं जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य शाइन 100 रैली का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर दोपहिया वाहन प्रेमियों एवं ग्राहकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस रैली का आयोजन माननीय अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया, जिनमें हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से रीजनल मैनेजर शशांक राज़दान एवं जोनल मैनेजर सुव्रत कंसल जी व एरिया मैनेजर विपिन सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा संसार होंडा डीलरशिप के स्वामियों शक्ति वर्धन एवं आदित्य वर्धन की उपस्थिति से और भी बढ़ गई। रैली के दौरान होंडा शाइन 100 की उत्कृष्ट माइलेज, विश्वसनीयता, दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक डिजाइन पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों ने रैली के माध्यम से सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन चलाने का संदेश भी आम जनमानस तक पहुँचाया।
इस अवसर पर HMSI के श्री शशांक राज़दान जी ने कहा कि होंडा शाइन 100 भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक किफायती, टिकाऊ एवं भरोसेमंद मोटरसाइकिल है, जो दैनिक उपयोग के लिए एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध होती है। उन्होंने कहा की शाइन 100 इस वक़्त मार्किट में सबसे अधिक फीचर्स वाली 100 cc की मोटरसाकिल है जो की 75 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से देती है और जनवरी माह के स्पेशल विंटर ऑफर के तहत ग्राहक अब सिर्फ रु 4999/- देकर इस मोटरसाईकल को घर ले जा सकते हैं|
कार्यक्रम के अंत में संसार होंडा की टीम से डाइरेक्टर शक्ति वर्धन ने सभी प्रतिभागियों, ग्राहकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहित एवं ग्राहक-केन्द्रित आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button