Trending

उत्तराखंड किसान मोर्चे ने दिया तहसील परिसर में धरना हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) ज्वालापुर स्थित तहसील परिसर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया किसानों को गन्ने का मूल्य सरकार द्वारा कम दिया जाने बिजली बिल माफ किए जाने और किसानों को खाद आदि पर पर छूट दिए जाने किसानों से संबंधित यंत्रों पर छूट दिए जाने हरिद्वार जिले में मूल निवास प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाने तथा स्थाई निवास के स्थान पर यहां के निवासियों को मूल निवास जारी किए जाने की मांग के साथ-साथ हरिद्वार जिले में सभी किसानों के बकाया विद्युत बिल माफ करने तहसील में पटवारी तथा कानूगो आदि व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाने ईकबालपुर चीनी मिल का पुराना गान्ना भुगतान व्याज सहितकराए जाने हरिद्वार जनपद का नहर सिंचाई शुल्क माफ किए जाने गन्ना मूल्य भुगतान में भाड़ा ₹2 कुंतल बढा कर दिए जाने गन्ना चीनी मिलों से किसानों को ₹100 कुंतल बोनस के रूप में दिलवाई जाये स्मार्ट मीटर की जगह पुराने मीटर लगवाए जाये गन्ना क्रय केन्द्रों पर हो रही घटतोली बंद कराई जाए सहित अनेको मांगों को लेकर किसानों ने धरना दिया इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र सिंह राष्ट्रीय सलाहकार उत्तराखंड किसान मोर्चा चौधरी गुलशन रोड राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मोहम्मद सहबान श्री कुर्बान अली अक्षय कुमार सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button