Trending
जब मनुष्य का मन एकाग्र होता है तो भक्ति की आवाज सीधे भगवान राम तक पहुंचती है श्री महंत रघुवीर दास महाराज हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) मनुष्य मन को एकाग्र कर जब पूरी इच्छा शक्ति के साथ भगवान राम को पुकारता है तो उसकी आवाज सीधे उन तक पहुंचती है और जब भक्ति सच्ची होती है आस्था सच्ची होती है तो भगवान का मिलना भी तय होता है भगवान फूल पुष्प चढ़वे के भूखे नहीं भक्ति भाव के भूखे हैं ईश्वर को अगर पूरे भाव से पुकारा जाए तो भक्ति फलीभूत हो जाती है और किसी न किसी रूप में ईश्वर आपकी सहायता के लिए आपकी पुकार सुनने के लिए दौड़े चले आते हैं राम भले ही तीन अक्षर का शब्द है लेकिन श्री राम के नाम में संपूर्ण ब्रह्मांड व्याप्त है और भक्ति में साक्षात भगवान राम व्याप्त है इसलिए भक्ति करो फल अवश्य मिलेगा भगवान राम आपकी पुकार अवश्य सुनेंगे



