पवन सिंधी ने अहमदाबाद से परिवार के साथ आकर संत सम्मान के रूप में मनाया जन्मदिन हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) 28 अगस्त 2025 कनखल दादू बाग रोड स्थित श्री सुखदेव कुटी में श्री पवन सिंधी जी ने अहमदाबाद से हरिद्वार पधार कर संत महापुरुषों के बीच उन्हें भोजन भंडारा करा कर संत सम्मान के रूप में अपना 37 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री महंत संत बलवंत सिंह जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित विशाल भंडारे में कईसौ साधु संतो का भंडारा दक्षिण कर संत सम्मान के रूप में अपना जन्म दिवस मनाया श्री पवन सिंधी कई वर्षों से लगातार श्री सुखदेव कुटीर में आकर अपना जन्म दिवस संत महापुरुषों के साथ इसी प्रकार मनाते हैं यह अन्य लोगों के लिये प्रेरणा है कि हम बड़े-बड़े होटल रेस्तरां आदि में बड़े-बड़े लोगों के बीच जन्म दिवस मनाते हैं किंतु संत महापुरुषों का सम्मान करते हुए उनके बीच जन्म दिवस मनाना जीवन की एक सबसे बड़ी उपलब्धि है संत सनातन का वह स्वरूप है जो ईश्वर की आराधना करते हुए संपूर्ण विश्व में सनातन का शंखनाद करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललिता नंद महाराज श्री महंत रघुवीर दास महाराज संत सरजीत सिंह महंत सूरज दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत महामंडलेश्वर तथा भक्तगण उपस्थित थे श्री पवन सिंधी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जाह्नवी सिंधी पुत्र निर्वाण सिंधी के साथ पधारे हुए थे