एससीईआरटी उत्तराखंड में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में

हिमांशु शुक्ला की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं

एससीईआरटी उत्तराखंड में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में

हिमांशु शुक्ला की चमकदार जीत

हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत 12वीं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन एससीईआरटी उत्तराखंड, देहरादून में किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर के विभिन्न जिलों से चयनित होनहार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार के छात्र हिमांशु शुक्ला ने अपने अभिनव और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार प्रोजेक्ट के माध्यम से राज्य स्तर पर विजेता का गौरव प्राप्त किया। हिमांशु की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी सम्मानजनक उपलब्धि है।

अब हिमांशु शुक्ला राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके इस चयन से विद्यालय परिवार, शिक्षकों और सहपाठियों में हर्ष और गर्व की लहर है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी एवं विज्ञान संकाय के प्रमुख श्री विपिन सिंह राठौर जी ने हिमांशु को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगी।

Related Articles

Back to top button