संतो का त्याग पूर्ण जीवन समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए होता है महामंडलेश्वर 1008 श्री कपिल मुनि महाराज हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )कनखल स्थित श्री हरे राम आश्रम में संत महेश मुनि बोरी वाले तथा संत बलबीर सिंह रनिये वाले की पावन स्मृति में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री कपिल मुनि जी महाराज ने कहा संतों का त्याग पूर्ण जीवन समाज को दिशा प्रदान करने के लियें होता है उसके कल्याण और उत्थान के लिए होता है उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाने के लियें होता है संत महापुरुष धर्म कर्म के मार्ग से भक्तों को जीवन सफल करने की युक्ति के साथ-साथ मुक्ति का भी मार्ग दिखा देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री हरे राम आश्रम के महंत परम पूज्य श्री कृष्णा मुनि महाराज ने कहा गुरु का सानिध्य भक्तों के जीवन का उद्धार कर देता है सतगुरु की शरण मनुष्य को बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है सतगुरु तारणहार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु ही घनश्याम है सतगुरु चारों धाम कहने का मतलब यह है सतगुरु की शरण प्राप्त होने से यह मानव जीवन सार्थक हो जाता है




