हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) रुड़की=आज सुबह क्षत्रिय समाज ने रुड़की नगर निगम के सामने कलियर स्टैंड के निकट गंगनहर किनारे स्थित महाराणा सांगा एवं महाराणा प्रताप घाट का सौंदर्य करण कराया। इस दौरान दोनों घाटों के प्रवेश द्वार स्थापित करने के साथ ही घाट पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
पूर्व मेयर गौरव गोयल के कार्यकाल में नगर निगम बोर्ड बैठक में गंगनहर किनारे कलियर स्टैंड की ओर राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) तथा लोहे के झूला पुल के निकट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप घाट स्थापित करने का तत्कालीन पार्षद अनूप राणा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। क्षत्रिय समाज के क्षत्रपों ने आज गंगनहर किनारे स्थित दोनों घाटों के प्रवेश द्वार स्थापित करने के साथ ही सफ़ाई अभियान चलाकर घाटों की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनूप राणा के प्रयासों की सराहना करते हुए क्षत्रिय समाज के क्षत्रपों ने कहा कि इन घाटों की स्थापना क्षत्रिय समाज की आने वाली पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक धरोहर होंगी। इस दौरान अनिल पुंडीर एडवोकेट, नरेश पुंडीर एडवोकेट, जसवीर सिंह सोम, संजय सिंह,अमित सिंह राणा, ठाकुर सोहन सिंह, शिवमंगल सिंह, राजू राणा, जसवीर सिंह राणा, उदय सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह पुंडीर, दयाराम भाटी,संतोष सिंह राणा, कर्ण सिंह, श्याम सिंह ठाकुर, प्रवीण सिंह, कुलदीप सिंह, शिशुपाल सिंह, बंटी राणा, सुंदर सिंह, अभय राणा, शुभम चौहान, अतुल राणा, अरुण कुमार, शेष सिंह राणा एडवोकेट, मोतीलाल पुंडीर, अनिल राणा, प्रशांत सिंह, कुंवर संजीव कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, उमेश पुंडीर,डॉ अमरदीप सिंह पुंडीर,अजीत सिंह पुंडीर, जयपाल सिंह, कपिल सोम, मनोज पुंडीर, देवेंद्र कुमार, सुधीर पंवार,नमन पुंडीर, निदेश राणा, प्रतीक राणा, बीपी सिंह, सतीश कुमार, रविंद्र सिंह राणा, सम्राट रोहिल्ला, अजय सिंह, सुभाष राणा, अश्वनी राणा, सत्येंद्र राणा आदि क्षत्रिय समाज के अनेक छत्रप मौजूद रहे।