मनुष्य की हर समस्या का हल धैर्य और सच्चे प्रयास में समाहित होता है श्री महंत रघुवीर दास महाराज हरिद्वार 18 सितंबर 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े में भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए श्री महंत परम वंदनीय 1008 श्री रघुवीर दास महाराज ने कहा हर समस्या का हाल धैर्य और सच्चे प्रयास में समाहित है अंधेरा कितना भी घना हो मन शांत हो तो रास्ता स्वयंम ही मिल जाता है हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है किसी के नजरिये से नहीं इसलिये राम भजन करिये एवं सदैव आनंद चित् रहिए राम नाम की माला जीवन के सभी दुखों का अंत कर देती है राम भजिये और सदैव आनंदित रहिये जिनकी आस्था भगवान राम में है उसका बेड़ा पार भगवान वीर बजरंगबली स्वयंम ही लगा देते

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button