Trending

ब्रह्मपुरी स्थित श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्तऋषि आश्रम में साकेतवासी गुरु भगवान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री नृसिंह दास दूधाधारी जी महाराज की 18वीं पावन पुण्यतिथि मनाई गई

गुरु से प्राप्त होने वाला ज्ञान हमारे मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर देता है श्री नृसिंह दास दूधाधारी महाराज की पावन पुण्यतिथि पर बोले महंत जय रामदास महाराज हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) ब्रह्मपुरी स्थित श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्तऋषि आश्रम में साकेतवासी गुरु भगवान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री नृसिंह दास दूधाधारी जी महाराज की 18वीं पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य जयरामदास महाराज ने कहा हमारे सतगुरु देव के माध्यम से प्रदत्त ज्ञान हमारे मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय कर देते हैं हमारे मानव जीवन को गुरुदेव मिट्टी से सोना बना देते हैं कहते हैं ना जैसी संगत वैसी रंगत अगर सत्य की संगत करोगे तो मानव जीवन सार्थक हो जायेगा और यह मानव जीवन सिर्फ गुरु चरणों की रज से ही सार्थक हो सकता है इस अवसर पर गुजरात से पधारे श्री महंत भरत दास महाराज ने कहा गुरु जनों की संगत मनुष्य को बड़े भाग्य से प्राप्त होती है जो गुरु की शरणागत हो जाते हैं वह भव सागर पार हो जाते हैं सतगुरु तारण हार है सतगुरु पार ब्रह्म सतगुरु नाम अनंत है जो जाने भवपार इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी आनंद दास महाराज महंत रितेश दास महाराज श्री महंत महंत रघुवीर दास महाराज श्री महंत नारायण दास पटवारी महाराज श्री महंत दुर्गादास महाराज श्री महंत प्रहलाद दास महाराज श्री महंत सूरज दास महाराज मां महंत हरेंद्र बिहारी महाराज महंत प्रेमदास महाराज श्री महंत परम पूज्य विष्णु दास महाराज महंत साध्वी गंगा दास महाराज महंत हनुमान दास महाराज  स्वामी प्रभु दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने महाराज जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Related Articles

Back to top button