भारत माता के रूप में सजी बालिका ने बिखेरी देशभक्ति अनुपम आभा हरिद्वार कनखल

भारत माता के रूप में सजी बालिका ने बिखेरी देशभक्ति अनुपम आभा हरिद्वार कनखल 15 अगस्त 2025 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज एक नन्हीं बालिका हृदयांशी पपनै ने भारत माता का रूप धारण कर सभी का दिल जीत लिया। तिरंगे किनारे वाली सफेद साड़ी, मुकुट और हाथ में तिरंगा लिए वह मानो भारत माता का सजीव रूप लग रही थी।
उसकी आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि इस प्रस्तुति का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाना था।
अभिभावकों और दर्शकों ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक प्रयास आने वाली पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम और गर्व की भावना को बनाए रखते हैं।