हरिद्वार 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान श्री मनीष द्वारा क्षेत्र की होनहार बालिकाओं का सम्मान किया गया।

15 अगस्त पर स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों का सम्मान
हरिद्वार 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान श्री मनीष द्वारा क्षेत्र की होनहार बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री मनीष जी ने बड़ी बेटी रक्षिता धीमान (ग्रुप 12) और छोटी बेटी वान्या धीमान (ग्रुप 10) को स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर दोनों बेटियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रकार के सराहनीय रचनात्मक कार्यक्रम बच्चों के अंदर नई प्रतिभा को संचारित करने का कार्य करते हैं साथ ही उनमें उमंग की लहर कूट-कूट कर भर देते