सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न


हरिद्वार, 24 सितम्बर 2025 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विद्यालय प्रांगण में बड़े उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजपाल सिंह राठौड़ (खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री तेज सिंह (प्रसिद्ध व्यवसायी, हरिद्वार) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस केवल सेवा की भावना नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा आगे की काउंसलिंग के लिए भी समय देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवी हेमती एवं राहुल ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास एवं राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमरीश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अर्जुन सिंह,अनुज कुमार एवं राकेश भट्ट भी उपस्थित रहे।



