मामूली सी बारिश बहा कर ले गई पुलीया के नीचे की सारी सड़क

ऐसी लापरवाही तथा जल निकासी का मार्ग छोटा करना कहीं क्षेत्र वासियों की जान माल के लिए संकट न बन जाये

मामूली सी बारिश बहा कर ले गई पुलीया के नीचे की सारी सड़क निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई न होने के चलते निर्माण के नाम पर जनता के साथ होता है छल हरिद्वार 6 अगस्त 2025( वरिष्ठ पत्रकार परवीन कश्यप) भूपतवाला सीवरेज पंपिंग हाउस तथा पब्लिक स्कूल के सामने पडने वाली पुलिया के नीचे बनी सड़क जो कि आगे जाकर हाईवे में मिल जाती है नीचे से नाला बहता था घटिया निर्माण मामूली सी वर्षा में नीचे की सारी सड़क उखड़ कर बह गई अब उसकी लीपापोती करने के लियें संबंधित गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई तथा निर्माण एजेंसी लीपा पोती करने का प्रयास कर रही है एक 20 फुट लंबी तथा कम से कम 10 फीट गहरी सड़क को नाले का बरसाती जल बहा कर ले गया वहां पर पाइप डालकर सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है आने वाली बरसात इस बसापत के क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है नाले में आने वाला पानी इस तादात में था की 20 फुट से भी अधिक सड़क जो नाले के ऊपर बनी थी 10 फीट गहराई तक बहा कर ले गया वहां ऐसी लापरवाही तथा जल निकासी का मार्ग छोटा करना कहीं क्षेत्र वासियों की जान माल के लिए संकट न बन जाये

Related Articles

Back to top button