भगवान राम के सिमरन से बड़ी मनुष्य जीवन की कोई और निधि हो ही नहीं सकती महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज हरिद्वार

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री हनुमान गुफा सप्त सरोवर रोड भूपतवाला हरिद्वार में भक्तजनों के बीच ज्ञान की कल्याणकारी वर्षा करते हुए अनंत विभूषित परम तपस्वी 1008 महामंडलेश्वर श्री श्याम दास जी महाराज ने कहा जो भक्त भगवान राम की शरणागत हो जाते हैं उनके जीवन का उद्धार हो जाता है उनका यह मानव जीवन सफल और सार्थक हो जाता है इस मनुष्य जीवन में भगवान राम के सिमरन से बढ़कर और कोई निधि हो ही नहीं सकती जब भगवान राम का नाम लिखने से पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने से यह मानव जीवन धन्य और सार्थक हो सकता है

Related Articles

Back to top button