ईश्वर भक्ति ही कल्याण का मार्ग है और ईश्वर भक्ति ही मुक्ति का मार्ग महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार

ईश्वर भक्ति ही कल्याण का मार्ग है और ईश्वर भक्ति ही मुक्ति का मार्ग महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) 21 अगस्त 2025 श्री चित्रकूट अखण्ड धाम हरिपुर में परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृष्ण दास जी महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अखंण्ड रामायण का निरंतर भक्तजन श्रवण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर रहे हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्हीं के ज्ञान का प्रताप आज भी श्री चित्रकूट धाम में विद्यमान है तथा सुख शांति समृद्धि के रूप में भक्तजनों के बीच भली भूत हो रहा है श्री अखंड रामायण पाठ के सुनने करने मात्र से मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है ईश्वर की भक्ति ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है और यही मुक्ति का मार्ग

Related Articles

Back to top button